Friday, September 24, 2021

The 7 Habits... (Book) - मेरी नज़र से




इस सप्ताह मैंने "The 7 Habits Of Highly Effective People" पढ़ी।  इस पुस्तक के बारे में पहले ही बहुत कुछ लिखा जा चुका है और पूरी दुनिया ने इसे पहले ही स्वीकृति दे दी है।  मैं बस इतना कहना चाहूंगा के ये किताब एक जीवन दर्शन है।  सारे धर्म शास्त्रों का सार है। इसे हर व्यक्ति को अनिवार्य रूप से पढ़ना चाहिए और अपनी ज़िन्दगी में अपनाने के लिए कोशिश करते रहना चाहिए।  


अगर इस पुस्तक के सिद्धांत को हम बच्चो को सिखाये तो आने वाली पीढ़ी देश के लिए बेहतर नागरिक दे पायेगी और दुनिया एक बेहतर जगह हो जाएगी जीने के लिए। वैसे लेखक स्टीफन  ने already ये काम शुरू कर दिया था अपने जीवन में ही और उनकी संस्था और कंपनी दुनिया भर में Organizations और schools में अपना प्रोग्राम चलाते हैं।  ये एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। 


हमेशा की तरह यहाँ इस किताब में बताई गयी कुछ खास बातें 


सात आदतें ये हैं - 

  1. प्रोएक्टिव बनना 
  2. अंत को ध्यान में रखकर शुरू करें 
  3. पहली चीज़ पहले रखें 
  4. जीत / जीत (Win Win ) सोचें 
  5. पहले समझने की कोशिश करें फिर समझे जाने की 
  6. सिनर्जी का प्रयोग करें 

पुस्तक आपके दिल के बिलकुल बीच से बात शुरू करती है और उसी पर अंत करती है। ये एक प्रकिर्या है। इसमें वक़्त लगता है। इस पुस्तक का उद्देश्य आपको एक बेहतर इंसान से महानता की ओर ले जाने की कोशिश करना है। 

इसके सिद्धांत जीवन के हर पक्ष पे लागु होते है। परिवार , स्कूल , कॉलेज , ऑफिस , बिज़नेस , संस्था , देश , समाज।  हर दौर में ये meaningful रहेगी।  क्यूंकि जैसा के स्टीफन कहते हैं, ये सिद्धांत पे आधारित है जो कभी बदलते नहीं हैं, वो शास्वत सत्य हैं। 


-- असलम बारी 


Friday, September 17, 2021

Alchemist (Book) - मेरी नज़र से


पिछले हफ्ते मैने "Alchemist" (by Paulo Coelho, 1988) किताब को पढ़ा। इसके बारे में हज़ारो बातें आपको पहले ही मिल जाएंगी। मैं इस किताब का कोई review नहीं लिख रहा, मैं बस आपसे इस बात को शेयर करना चाहता हूँ के मैने इस किताब से क्या सीखा और क्या मुझे अच्छा लगा। 


इस किताब में कई सीख मिलती हैं :

  • अपने सपनो में विश्वास रखना 
  • अगर आप किसी चीज़ को पाना चाहते हैं तो पूरी कायनात उसे पाने में आपकी मदद करती है   (Yes, शाहरुख़ खान की मूवी का डायलॉग, शायद यही से लिया गया था )
  • जीवन में कभी अपनी मंजिल न भूलो, चाहे आपके रास्ते मुश्किल हो, आपको रुकना पड़े, मुड़ना पड़े, वापस जाना पड़े, लेकिन अपनी मंज़िल की तरफ़ अपना सफर जारी रखो। 
  • "ये तो पहले से लिखा हुआ है (मक़तूब ), इससे ज़्यादा गुमराह करने वाली चीज़े नहीं होती। इंसान जो पाना चाहे उसे पा सकता है।  अगर कोई अपने सपने को पूरा करने की हिम्मत नहीं दिखाता और कहता है के ये तो लिखा हुआ है तो वो अपनी कमजोरी और पछतावे को छिपा रहा है। भले हम अपनी मंजिल तक नहीं पहुंचे लेकिन जो सफर आपने तय किया हुआ होगा उससे आपने अनगिनत रिश्ते , कायनात के राज़, खुशिया, अनुभव हासिल किया होंगे। जैसा के हमारे उस्ताद Javed Ghamidi साहब भी कहते हैं के अल्लाह ने इंसान की किस्मत में बहुत कुछ लिखा होता है लेकिन उसके साथ ये शर्त भी लिखी होती है के अगर ये शख्स ये कोशिश करेगा तभी उसे फलां चीज़ मिलेगी। 
  • सच्चा प्यार आपको कभी रोकता नहीं है।  जिस प्यार में sacrifice होता है, वो महान होता है, वो आपको आगे बढ़ाता है , आपके सपने को भी। 
  • "दिल एक बेलगाम घोड़े " की तरह होता है। हमे उसे प्यार और विश्वास में लेना होता है। हमे उसकी सुननी होती है। उसे नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए। एक बार दिल अगर आपके विश्वास में आ जाये तो फिर दिल आपको कभी डरायेगा नहीं, वो आपको खतरे से चेतावनी देगा , लेकिन आपका साथ देगा। 
  • बदलाव से घबराना नहीं चाहिए।  अगर आपको अपने पे पूरा भरोसा है, आपमें साहस है तो आपको अपने comfort zone से बाहर आना होगा और फिर आपको कभी किसी बदलाव से डर नहीं लगेगा। 
  • ये ज़िन्दगी आपको जगह जगह सिखाती है। कोई अगर ये कहता है के उसने दुनिया देख ली और अब जानने को कुछ नहीं बचा तो अगले ही पल ज़िन्दगी उसे चौंका देगी। इसलिए ये एक सफर है। यहाँ हर पल अपना दिल खुला रखते हुए आप ज़िन्दगी से सीखते हुए चलिए। 


इसी तरह के और भी कई lessons  इस किताब में भरे पड़े हैं। लेखक ने बहुत खूबसूरत तरीके से सब कुछ पेश किया है जैसा के सब कुछ हमारे सामने ही घट रहा हो चाहे वो पिरामिड्स हो, चर्च हो, रेगिस्तान हो या फिर खासकर वो कुँए वाली लड़की के साथ लड़के की पहली मुलाक़ात।  सब कुछ सामने होता महसूस होता है। 

एक और बात, इस किताब को पढ़ते हुए मुझे Holy Quran से हज़रत यूसुफ (अ.स.) के किस्से और उनके जीवन के सफर और कहानी की बहुत झलक मिली और खास बात ये भी थी के इस कहानी में भी एक किरदार एक जगह पर, हज़रत  यूसुफ (जोसेफ ) का जिक्र करता है। उनकी ज़िन्दगी की कहानी भी बहुत प्रेरणा देने वाली है। 


अभी के लिए इतना ही, फिर मिलेंगे।