इस सप्ताह मैंने "The 7 Habits Of Highly Effective People" पढ़ी। इस पुस्तक के बारे में पहले ही बहुत कुछ लिखा जा चुका है और पूरी दुनिया ने इसे पहले ही स्वीकृति दे दी है। मैं बस इतना कहना चाहूंगा के ये किताब एक जीवन दर्शन है। सारे धर्म शास्त्रों का सार है। इसे हर व्यक्ति को अनिवार्य रूप से पढ़ना चाहिए और अपनी ज़िन्दगी में अपनाने के लिए कोशिश करते रहना चाहिए।
अगर इस पुस्तक के सिद्धांत को हम बच्चो को सिखाये तो आने वाली पीढ़ी देश के लिए बेहतर नागरिक दे पायेगी और दुनिया एक बेहतर जगह हो जाएगी जीने के लिए। वैसे लेखक स्टीफन ने already ये काम शुरू कर दिया था अपने जीवन में ही और उनकी संस्था और कंपनी दुनिया भर में Organizations और schools में अपना प्रोग्राम चलाते हैं। ये एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।
हमेशा की तरह यहाँ इस किताब में बताई गयी कुछ खास बातें
सात आदतें ये हैं -
- प्रोएक्टिव बनना
- अंत को ध्यान में रखकर शुरू करें
- पहली चीज़ पहले रखें
- जीत / जीत (Win Win ) सोचें
- पहले समझने की कोशिश करें फिर समझे जाने की
- सिनर्जी का प्रयोग करें
पुस्तक आपके दिल के बिलकुल बीच से बात शुरू करती है और उसी पर अंत करती है। ये एक प्रकिर्या है। इसमें वक़्त लगता है। इस पुस्तक का उद्देश्य आपको एक बेहतर इंसान से महानता की ओर ले जाने की कोशिश करना है।
इसके सिद्धांत जीवन के हर पक्ष पे लागु होते है। परिवार , स्कूल , कॉलेज , ऑफिस , बिज़नेस , संस्था , देश , समाज। हर दौर में ये meaningful रहेगी। क्यूंकि जैसा के स्टीफन कहते हैं, ये सिद्धांत पे आधारित है जो कभी बदलते नहीं हैं, वो शास्वत सत्य हैं।
-- असलम बारी